प्रो. कृपाशंकर चौबे को मिला सप्रे संग्रहालय का शिक्षा सम्मान

प्रो. कृपाशंकर चौबे को मिला सप्रे संग्रहालय का शिक्षा सम्मान

वर्धा, 11 मई :- मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने देश के जाने-माने मीडिया शिक्षक प्रो. कृपाशंकर चौबे को आज यहां सप्रे संग्रहालय का डा. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान प्रदान किया। प्रो. चौबे की तरफ से यह सम्मान उनके पीएच.डी. शोधार्थी चंद्रमणि ने राज्यपाल से ग्रहण किया। सम्मान कार्यक्रम में सप्रे संग्रहालय के संस्थापक संयोजक विजय दत्त श्रीधर और माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश भी उपस्थित थे।

प्रो. चौबे वर्ष 2009 से ही महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में अध्यापन कर रहे हैं। उसके पहले प्रो. चौबे कोलकाता के श्रीशिक्षायतन कालेज में विजिटिंग प्रोफेसर थे। अध्यापन के अलावा प्रो. चौबे की वृत्ति पत्रकारिता रही है। उन्होंने ढाई दशकों तक पत्रकारिता की। प्रो. चौबे ने दो दर्जन से अधिक वृत्त चित्रों व दृश्य श्रव्य शैक्षणिक कार्यक्रमों का निर्माण, पटकथा लेखन व निर्देशन किया है। उन्होंने 13 पुस्तकें लिखी हैं और सात पुस्तकों का संपादन किया है।

इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली के संयोजक गौरव अवस्थी को सप्रे संग्रहालय के महेश गुप्ता सृजन सम्मान से नवाजा। सम्मान सत्र के बाद द्विवेदी-सप्रे युगीन प्रवृत्तियां और सरोकार पर विमर्श हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक अमिता दुबे और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली के अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल व अन्य विद्वानों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!