वेकोलि में सुरक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का “दीक्षांत समारोह”

वेकोलि में सुरक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का “दीक्षांत समारोह”

नागपूर, ३० अप्रैल :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा विभाग की बेसिक सुरक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2024 का “दीक्षांत समारोह” वेकोलि के इंदोरा परिसर मे २९ अप्रैल को मनाया गया, जिसमे वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सभी क्षेत्रों से आए 58 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमे प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, NDRF, फोरेंसिक, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार, दूरसंचार माध्यम, सतर्कता, CCTV निगरानी संबंधी जानकारी आदि का ज्ञान योग्य संकाय द्वारा दिया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे CBI नागपुर ब्रांच के डीआइजी एम.एस.खान थे, इनके अलावा महाप्रबंधक (का/सु) वेकोलि नरेंद्र कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी वेकोलि ले.क. विक्रांत मलहन, नेशनल फायर कॉलेज, बॉम्ब स्क्वाड, NDRF, साइबर क्राइम, ड्रिल आदि के संकाया भी उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि एम.एस.खान ने उनके व्यक्तव्य मे हाल ही मे सुरक्षा विभाग, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को कोयला सचिव द्वारा प्रभावशाली सुरक्षा प्रशिक्षण की सराहना करते हुए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को बधाई दी एवं प्रशिक्षणार्थियों को जीवन मे सफल होने के मंत्र दिये एवं अपने कर्तव्य को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी से करने के साथ साथ उनके उज्वल भविष्य की भी कामना की।

error: Content is protected !!